करनाल 14 अप्रैल। सीआईए-वन स्टाफ में तैनात एएसआई प्रवीन कुमार ने अपनी
टीम के साथ एक ऐसे गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिस से चैन
स्नेचिंग की सात वारदातों का खुलासा हुआ है और इस गिरोह के एक अन्य सदस्य
के बारें में भी जानकारी मिली है। पुलिस ने आरोपी से एक सोने की चैन
बरामद की है। इन वारदातों को अन्जाम देने वाले दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश
के रहने वाले है और दोनों ने हरियाणा के करनाल जिले में चैन स्नेचिंग की
वारदातों को अन्जाम देकर पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। इस गिरोह के
बारें में जानकारी देते हुए एसपी जेएस रंधावा ने बताया कि सीआर्ईए-वन में
तैनात एएसआई प्रवीन कुमार को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के शामली
जिला के गांव भुरा थाना कैराना निवासी कमल उर्फ कल्लू पुत्र भ्रम सिंह को
एक मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब आरोपी से पुछताछ की तो उसने
बताया कि इन वारदातों को अन्जाम देने में उसका एक अन्य साथी झिंझाना के
गांव मस्तगढ़ निवासी रविंद्र पुत्र रतिभाान भी है। जिस के साथ मिलकर उसने
थाना कुंजपुरा क्षेत्र से दो चैन स्नेचिंग की वारदातों को अन्जाम दिया।
इसके अलावा इन्होंने सैक्टर-13, सैक्टर-4, गांव कुटेल, गांव बरसत, थाना
घरौंडा के क्षेत्र और पक्का पुल मधुबन के क्षेत्र से एक-एक चैन स्नेचिंग
की वारदातों को अन्जाम दिया। एसपी ने बताया कि इन दोनों आरोपियों में से
कमल ने उत्तर प्रदेश में भी कई वारदातों को अन्जाम दे रखा है। पुलिस ने
दावा किया है कि रविंद्र को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।