करनाल में दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक घर मेंं घूस कर दी लूट की वारदात को अन्जाम
मासूम बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर ढाई लाख रुपए और बीस तौले सोने चांदी
के जेवरात लूटे, महिला घायल
विकास सुखीजा
करनाल 14 अप्रैल। नगर में अपराध रूकने का नाम नही ले रहा है, पुलिस अभी
एक मामले की जांच पूरी नही कर पाती और उस से पहले दुसरी वारदात हो जाती
है। जिस कारण अब करनाल के लोगों का स्थानीय पुलिस से भरोसा उठने लगा है
और लोग बुरी तरह से सहमे हुए है। शनिवार की दोपहर बाद मेरठ रोड़ पर स्थित
विकास कालोनी में एक कार पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने एक घर में घूस कर
घर की महिला के बेटे की गर्दन पर चाकू लगाकर घर में रखे लगभग ढाई लाख
रुपए और बीस तौले सोने चांदी के जेवरात ले उड़े हुए है। बदमाश जाते समय
महिला की बाजू पर तेजधार हथियार से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर गए है
और जाते समय उसका मोबाईल फोन भी छीन कर ले गए है, ताकि पुलिस तुरंत इस
वारदात की सूचना किसी को फोन पर न दे दें। इधर इस वारदात की सूचना मिलते
ही पुलिस में खलबली मच गई और आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर
मामले की जांच आंरभ कर दी है। विकास कालोनी निवासी मंगत राम की धर्मपत्नी
सीमा देवी ने बताया कि वह दोपहर बाद अपने 14 साल के बेटे के साथ घर पर
अकेली थी, तभी एक कार पर दो युवक आए और घर में घुसते ही उन्होंने उसके
बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसे जान से मारने की घमकी देते हुए घर पर रखे
गहने व नकदी देने की बात की। महिला ने बताया कि वह उन्हें देख कर इतनी डर
गई कि घर में रखे हुए लगभग बीस तौले से भी अधिक के सोने चांदी के जेवरात
व लगभग ढाई लाख रुपए की नकदी उन्हें सौंप दी। बदमाशों ने महिला के बेटे
को छोड़ दिया और महिला की बाजू पर तेजधार चाकू से वारदात करते हुए उसे
घायल कर दिया और उसका मोबाईल फोन छीन कर अपनी कार से फरार हो गए। वारदात
के तुंरत बाद ही महिला ने अपने बेटे के साथ घर से बाहर आकर शोकर मचा
दिया। जिस के बाद आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुंरत बाद ही इस
वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। जिस के कुछ ही देर बाद पुलिस ने मौके पर
पहुंच कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने अभी
किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही किया था। ज्ञात रहे कि महिला का पति
मेरठ रोड़ पर स्थित नगला चौंक पर करियाणे की दुकान करता है।