MLA बग्गा और डिप्टी कमिश्नर जैन ने बसंत नगर इलाके का दौरा किया
Views: 43
लुधियाना, 30 दिसंबर (कमल पवार)

लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने विधानसभा क्षेत्र उत्तरी से विधायक मदन लाल बग्गा के साथ स्थानीय वार्ड नंबर 88 के तहत बसंत नगर क्षेत्र का विशेष दौरा किया जहां कल रात 2-3 इमारतों में आग लग गई थी। विधायक बग्गा और डिप्टी कमिश्नर जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कल रात आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था और उनकी मुस्तैदी के कारण किसी भी तरह की जान के नुकसान से बचा लिया गया है। जिला प्रशासन की टीमें रात भर मौके पर मौजूद रहीं जिन्होंने पूरी स्थिति को नियंत्रण में रखा। इस मौके पर निगम पार्षद अमन बग्गा भी अपनी पूरी टीम के साथ बचाव अभियान का नेतृत्व करते रहे। विधायक बग्गा ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान एक घर को नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गई है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हर मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़े हैं और इस बुरी घटना से हुए नुकसान का मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
