1 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन करके बाबा जी का लिया आशीर्वाद: एसडीएम स्वाति डोगरा
Views: 99
1 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन करके बाबा जी का लिया आशीर्वाद एसडीएम बड़सर स्वाति डोगरा रात भर मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं की करती रही मॉनिटरिंग।
एसके ठाकुर बड़सर
दैनिक जीत समाचार बड़सर। 01 जनवरी।सतीश शर्मा विट्टू।
उत्तरी भारत के विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन कर बाबा जी का आशीर्वादलिया। नव वर्ष की पूर्व संध्या से ही बाबा के प्यारे भक्तों का मंदिर में पहुंचाना 31 दिसंबर से शुरू हो गया था।नए साल का आगाज लोग बाबा की गुफा दर्शन करके शुरू करते हैं ताकि नव वर्ष का आगाज सुखमय में हो सके।बुधवार 2:00 बजे से ही भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी जो कि वीरवार 2:00 तक इसी तरह पूरा सिलसिला चलता रहा।हिमाचल प्रदेश के साथ जम्मू कश्मीर पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु पहुंचे हुए थे।श्रद्धालुओं के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रखा गया था। श्रद्धालु नाचते गाते गुफा दर्शन कर रहे थे। लगभग 1 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन किए मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
मंदिर अध्यक्ष एवं एसडीएम स्वाति डोगरा सारी रात मंदिर परिसर में मॉनिटरिंग करती रही उनके साथ डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा मंदिर अधिकारी संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ के करीब पुलिस जवान चप्पे चप्पे पर हर एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रख रहे थे ।
हालांकि सीसी फटेज कैमरा से भी मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही थी। ठंड अधिक होने चलते मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ठंड से बचने के लिए आग का प्रबंध कर रखा था ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो सके
मंदिर अध्यक्ष एवं एसडीम बड़सर स्वाति डोगरा का कहना है
नव वर्ष पूर्व संध्या से लेकर प्रथम जनवरी 2026 तक दो दिनों में लगभग 100000 श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।श्रद्धालुओं को रहने के लिए विशेष प्रबंध किए हुए थे लंगर व्यवस्था 24 घंटे चालू रही ताकि कोई भी श्रद्धालु बिना लगर किए ना रह सके।
