C-PITE कैंप में हो रही सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज भर्ती के लिए लिखित पेपर की तैयारी
Views: 4
ज़्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 84928-21213, 79739-14579, 78885-86296 और 98766-17258 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
लुधियाना 1 जनवर (कमल पावर)
C-PITE कैंप लुधियाना के ट्रेनिंग ऑफिसर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPFs) की 08 से 31 दिसंबर, 2025 तक होने वाली भर्ती परीक्षा के तहत SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) की परीक्षा, 2026 के लिखित पेपर की तैयारी शुरू होने जा रही है।उन्होंने कहा कि जो युवा यह भर्ती देखना चाहते हैं, वे किसी भी दिन C-PITE कैंप, ITI गिल रोड, लुधियाना में लिखित पेपर की तैयारी के लिए कैंप में आ सकते हैं।लिखित पेपर की तैयारी के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी, जिसमें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 10वीं, 12वीं, हायर एजुकेशनल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और कैप में रिपोर्ट शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को पंजाब सरकार की तरफ से फ्री में रहने और खाने की सुविधा दी जाएगी।
