समारोह में कांग्रेस नेताओं का उपस्थित न होना लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना
Views: 231
मुख्यमंत्री सुखविंदर के लाडले सुमन भारती को कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया
दैनिक जीत समाचार हमीरपुर। 05 जनवरी (सतीश शर्मा)
मुख्यमंत्री के गही जिला में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह में कांग्रेस नेताओं का उपस्थित न होना लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर के लाडले सुमन भारती को कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है लेकिन उनके स्वागत समारोह के लिए उखली में जो कार्यक्रम आयोजित हुआ उस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे जिनमें भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, सुजानपुर के विधायक कप्तान राजेंद्र राणा, बड़सर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे सुभाष ढटवलिया, हमीरपुर से प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र वर्मा तथा नादान मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से भी बड़े लीडर उपस्थित नहीं हुए। कांग्रेस पार्टी में इस प्रकार के व्यवहार को लेकर जिला अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी साफ दिखाई दे रही है। भले ही हमीरपुर में सुमन भारती मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू से मिले हैं। लेकिन अधिकतर बड़े नेताओं का स्वागत समारोह से किनारा करना हमीरपुर जिला में बड़े सवाल खड़े करता है। संगठन से जुड़े काफी लोग इससे दूरी बनाकर ही रहे।
