जाब के 65 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा फ्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का फायदा:- ग्यासपुरा
Views: 120
MLA ग्यासपुरा ने कहा कि बहुत जल्द चीफ मिनिस्टर हेल्थ कार्ड पंजाब के लोगों के हाथ में होगा
पायल, खन्ना, (लुधियाना), 05 जनवरी (यादविंदर)
पायल से आम आदमी पार्टी के MLA मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि नए साल के मौके पर पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देकर एक और वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों से जो वादे किए थे, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जा रहा है और चीफ मिनिस्टर हेल्थ स्कीम कार्ड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। MLA ग्यासपुरा ने कहा कि बहुत जल्द चीफ मिनिस्टर हेल्थ कार्ड पंजाब के लोगों के हाथ में होगा। इस हेल्थ कार्ड के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा, जिससे गंभीर बीमारियों के इलाज के दौरान लोगों पर पड़ने वाला पैसे का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगे इलाज की वजह से कई परिवार कर्ज में डूब जाते थे, लेकिन अब भगवंत सिंह मान सरकार ने यह चिंता खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि इस ज़रूरी स्कीम से पंजाब के करीब 65 लाख परिवारों को फ़ायदा होगा। इंश्योरेंस कंपनी ने इस बारे में सारा प्रोसेस लगभग पूरा कर लिया है और अब सिर्फ़ आख़िरी तैयारियां बाकी हैं। जिन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इस स्कीम के तहत मरीज़ों का इलाज होना है, उनकी लिस्ट बनाई जा रही है ताकि लोगों को बिना किसी मुश्किल के अच्छा इलाज मिल सके। मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि यह हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम 15 जनवरी से पूरे पंजाब में लागू हो जाएगी। इससे सभी वर्गों के लोगों को बिना किसी भेदभाव के इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान की सरकार का मकसद सिर्फ़ सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि लोगों की सेहत, शिक्षा और भलाई को प्राथमिकता देना है। यह स्कीम आम आदमी पार्टी की लोगों के हक की सोच और सच्ची नीयत को दिखाती है।
