दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई
Views: 16
होशियारपुर, 10 जनवरी/जीत समाचार
आज सुबह होशियारपुर-दसूहा रोड पर भूंगा के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। यहां पंजाब रोडवेज की बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव झलेट के रहने वाले के तौर पर हुई है। मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह, सुशील कुमार, बृज कुमार और अरुण कुमार के तौर पर हुई है। घायल युवक का नाम अमित कुमार है। मृतकों में से एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर था और ड्राइवर था, जबकि बाकी तीन किसान थे।
जानकारी के मुताबिक, युवक हिमाचल प्रदेश से कार HP 72 B 6869 में सवार होकर अपने दोस्त को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था। जब कार टांडा जा रही थी तो कोहरे के कारण दसूहा से होशियारपुर जा रही पंजाब रोडवेज की बस PB 06BB 5365 ने उसे टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह डैमेज हो गई और उसमें सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विदेश जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
