भगत नामदेव जी की चरण छोह धरती घुमाण में 13 जनवरी से विशाल लंगर शुरू, समूह समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कॉल से दीं शुभकामनाएं

0

Views: 30

घुमान (गुरदासपुर): 13 जनवरी 2026 जीत समाचार

उम्मीदों और खुशहाली के त्योहार लोहड़ी और माघी के पावन अवसर पर, शिरोमणि भक्त नामदेव जी को समर्पित ऐतिहासिक गाँव घुमाण में सालाना जोड़ मेले के उपलक्ष्य में भव्य लंगर सेवा का आयोजन किया गया है। 13 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस लंगर का आयोजन ‘समूह समाज संगठन (रजि.)’ की जिला गुरदासपुर इकाई द्वारा स्थानीय निवासियों के विशेष सहयोग से किया जा रहा है।गुरदासपुर इकाई के संस्थापक रंगरेटा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में आयोजित

इस सेवा कार्य में आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पवार एवं फैक्ट्री जनरल एडवोकेट सुनील गोयल ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शिरकत की। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया।आयोजन की जानकारी देते हुए सेवक सुनील जी (8567957745) ने बताया कि भगत नामदेव जी के आशीर्वाद से यह लंगर छह दिनों तक निरंतर जारी रहेगा, जिसमें दूर-दराज से आने वाली संगत के लिए खाने-पीने का पुख्ता प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य गुरुओं के बताए मार्ग पर चलते हुए निस्वार्थ सेवा करना है। इस अवसर पर घुमाण के निवासी और संगठन के अन्य सेवादार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *