9 मार्च 2025 दिन रविवार को श्री बटुक भैरवनाथ मंदिर में विशाल भंडारा लगाया जा रहा है

जय बाबा भैरुनाथ री,,जय सद्गुरु महाराज की आप सभी भक्तों का हार्दिक अभिनंदन हैं।। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 मार्च 2025 दिन रविवार को श्री बटुक भैरवनाथ मंदिर में विशाल भंडारा लगाया जा रहा है भंडारा-: दोपहर 1.00 बजे से शुरू,, ( हर हर महादेव महाआरती सेवा संघ की तरफ से शाम 7 बजे महाआरती होगी!!) सभी गणमान्य से अनुरोध है सपरिवार पहुँच कर बाबा भैरूनाथ जी का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें!! स्थान : श्री बटुक भैरवनाथ मंदिर (भैरव धाम) गांव चुहड़पूर, सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल चौक, सामने युवराज पेट्रोल पंप, टीचर कालोनी, लुधियाना। 98613-00008 (समूह सेवादार)