![]()
वर्ष 2024-25 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कार्य योजना अनुसार क्रियान्वयन बारे विस्तृत चर्चा की गई
बिझड़ी 20 मार्च (दिनेश कुमार शर्मा)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यवाहक समिति और खण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक अध्यक्ष एसडीएम राजेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न र्हुइं, जिसमें वर्ष 2024-25 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कार्य योजना अनुसार क्रियान्वयन बारे विस्तृत चर्चा की गई।इस योजना के तहत बेटियों के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, 11-18 वर्ष की किशोरियों के लिए एक्सपोजर भ्रमण, प्रत्येक पंचायत की 3-3 स्थानीय चैम्पियन बेटियों की पहचान कर फोटो फलैक्स बनवाकर सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित करना, बेटियों को जन्म देने वाली माताओं व दतक अविभावकों को सम्मानित करना, लिंगानुपात, किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच करना व किशोरों के लिए लैंगिक समानता व व्यवहार में परिर्वतन पर कार्यशाला, मैराथन आदि के आयोजन बारे चर्चा की गई।बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने अवगत करवाया कि वर्तमान में ब्लॉक में 273 आंगनबाड़ी संचालित किए जा रहे है, इन आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष के 3614 बच्चों को तथा 901 गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार कार्यक्रम के अर्न्तगत लाभांवित किया जा रहा है। इसी प्रकार लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्यादान व मुख्यमंत्री शगुन योजना से 40 लाभार्थियों को लाभांवित किया जा चुका है। विधवा पुनः विवाह योजना के अन्तर्गत 3 दम्पतियों को लाभांवित किया गया बैठक में समिति सदस्यों में ब्लॉक समिति अध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग , विकास खण्ड , शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, कल्याण विभाग , महिला एंव बाल विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
