उपमंडल बड़सर के ब्याड़ में आज सुबह 9 बजे के करीब विजिलेंस विभाग नें एक शिकायत के आधार पर छापा मारा
Views: 438
हमीरपुर 05 अप्रैल। (शर्मा )
उपमंडल बड़सर के ब्याड़ में आज सुबह 9 बजे के करीब विजिलेंस विभाग नें एक शिकायत के आधार पर छापा मारा, जिसमें विजिलेंस विभाग को एक बढ़ी कामयाबी मिली है! आपको बता दें की बड़सर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लगातार पेड़ों के अवैध कटान की खबरें सामने आ रही थी, जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग और पुलिस को दी गयी थी, लेकिन बार बार शिकायतें आने के बावजूद भी कोई ठोस कारवाई नहीं हो पा रही थी! ऐसे में पर्यावरण एक्टिविस्ट परमजीत ढटवालिया के पास भी इसकी शिकायत जाती है, जिसके बाद वह विजिलेंस विभाग को इसकी सूचना देते हैँ, जिसके बाद विजिलेंस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर लकड़ियों से भरे एक ट्रक की ज़ब तलाशी लेते हैँ, तो उसमें उन्हें काफ़ी अनियमिताएं देखने को मिलती हैँ! आपको बता दें की ये ट्रक बुम्बलू बीट के अंदर आने वाले ब्याड़ में पकड़ा गया, जिसमें जापानी तूत लोड किया गया था! विजिलेंस की करवाई में ट्रक का परमिट समाप्त हो चुका था, वहीं उनपर हैमर का कोई निशान नहीं लगा था, जिस आधार पर ट्रक को इम्पोउंड किया गया, और वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है! आगे की कार्रवाई अब वन विभाग करेगा!
बीओ सुरजीत कुमार ने बताया की
ट्रक को हमने अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं मौके पर जाकर, जहां से कटान किया गया है, उसकी निशांदेही करवाई जाएगी, और आगामी कार्रवाई की जाएगी!
एक्टिविस्ट परमजीत ढटवालिया ने कहा
कि इससे पहले भी अवैध तरीके से पेड़ कटान की काफी सूचनाओं वन विभाग को दी गई हैं जो भी यह अवैध कटान हो रहा है यह बिना वन विभाग की मिली भगत के बगैर नहीं हो सकता है। क्योंकि जो जो गाड़ी विजिलेंस विभाग द्वारा पकड़ी गई उसे वन विभाग भी पड़ सकता था। लेकिन इस घटना से तो यहि प्रतीत होता है कि वन्य विभाग वन् माफिया से हाथ मिलाए हुए है, जिसके चलते बड़सर में करोडों की वन् संपदा को ये लोग मिलकर बेचने में लगे हैं
