![]()
बाबा ने अपने को बाबा बालक नाथ को कर रखा है समर्पित विदेश में भी कर रहे बाबा का प्रचार हरिद्वार में भी बाबा का बनेगा मंदिर
बेवजह मीडिया तूल न दे घटनाक्रम को.
दियोटसिद्ध। सतीश शर्मा विट्टू
उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ में मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं तथा करोड़ों रुपए का चढ़ावा मंदिर में चढ़ता है। विदेश से भी काफी आय प्राप्त होती है इसी क्रम में रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर में जो घटनाक्रम हुआ है कनाडा से बाबा रंगड बादशाह हजारों श्रद्धालुओं के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे बाबा का गुणगान किया तथा मंदिर में चढ़ावा अर्पित किया। सैकड़ो झंडा बाबा के साथ आए श्रद्धालुओं ने अर्पित किए। लेकिन बाबा द्वारा बाबा की गुफा में जो मुद्रा अर्पित की गई उसको चढ़ने को लेकर हेंमत का पक्ष भी सामने आया है उनका कहना है कि बाबा पर भी लोग नोट समर्पित करते हैं। रंगड़ बादशाह ने बाबा के प्रचार में अपने को समर्पित कर रखा है तथा उनकी भावना बाबा के प्रति आदर ही है इस मामले को बेवजह से मीडिया में तूल दिया जा रहा है जो गलत है इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। बाबा की श्रद्धा तथा भक्ति बाबा बालक नाथ के प्रति समर्पित है तथा देश-विदेश में बाबा का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है हजारों लोगों को लेकर मंदिर में पहुंचना बाबा की भक्ति का ही परिणाम है इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए।
