
शहर में आज सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एक घर पर बुलडोजर चला दिया। जानकारी के मुताबिक आज शनिवार सिटी पुलिस ने नगर निगम के आदेशों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर को ध्वस्त कर दिया है।इस बीच भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और नगर निगम टीम को सुरक्षा मुहैया करवाई गई। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध रूप से घर पर कब्जा किए हुए घर पर बुलडोजर चला दिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि डीसी दफ्तर के जरिए उनके पास एक रिपोर्ट पहुंची थी, जिसमें बताया गया कि उक्त एरिया में अवैध रूप से घर पर कब्जा किया हुआ है। वहीं नगर निगम अधिकारियों ने सुरक्षा की मांग की ताकि कार्रवाई ठीक ढंग से की जा सके।
Leave a Reply