पंजाब के स्कूलों में बढ़ीं सर्दियों की छुट्टियां ,इस तारीख तक रहेंगे बंद
Views: 3
पंजाब, 31 दिसंबर (यादविंदर)
पंजाब में कड़ाके की ठंड और लगातार घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। अब राज्य के सभी सरकारी, एडेड और प्राइवेट स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे।एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से जारी ऑर्डर के मुताबिक, ठंड और खराब मौसम की वजह से स्टूडेंट्स की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूल पहले से तय छुट्टियां खत्म होने के बाद खुलने थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब के कई जिलों में जीरो विजिबिलिटी, कड़ाके की ठंड और पाला पड़ रहा है। ऐसे में पेरेंट्स और टीचर्स भी लगातार छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे थे। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि स्कूल अब 8 जनवरी से रेगुलर खुलेंगे। साथ ही, मौसम के हालात को देखते हुए जरूरत के हिसाब से आगे भी फैसला लिया जा सकता है।
