दोराहा सब-डिवीजन के तहत कंबाइंड और अबोहर ब्रांच पर मछली पकड़ने की नीलामी अब 06 जनवरी को होगी
Views: 4
समय 01-09-2025 से 31-08-2026 तक होगा। सब-डिवीजन ऑफिसर दोराहा ने एक प्रेस नोट के ज़रिए जानकारी शेयर करते हुए बताया
लुधियाना31 दिसंबर (यादविंदर)
सब-डिवीजन ऑफिसर दोराहा ने बताया कि रोपड़ कैनाल और ग्राउंड वॉटर डिवीजन सरहिंद कैनाल रोपड़ के तहत कंबाइंड ब्रांच और अबोहर ब्रांच पर मछली पकड़ने की नीलामी अब 06 जनवरी, 2026 को होगी।यह नीलामी दोराहा सब-डिवीजन एस.एन. दोराहा के ऑफिस में सुबह 10 बजे होगी और इसका समय 01-09-2025 से 31-08-2026 तक होगा। सब-डिवीजन ऑफिसर दोराहा ने एक प्रेस नोट के ज़रिए जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ऊपर बताई गई नहरों की नीलामी पहली बार 02 सितंबर को और दूसरी बार 18 सितंबर, 2025 को हुई थी, जहाँ रिज़र्व प्राइस पर किसी बोली लगाने वाले के बोली न लगाने की वजह से यह नीलामी नहीं हो सकी। रेट में बदलाव के बाद अब बोली 06 जनवरी 2026 को दोबारा होगी। उन्होंने बताया कि इन ब्रांचों में कंबाइंड ब्रांच बुर्जी 500 से 10,000 और अबोहर ब्रांच बुर्जी 500 से 1,04,000 शामिल हैं। सब-डिविजनल ऑफिसर ने आगे बताया कि हर साल रोपड़ हेड वर्क्स डिवीजन सरहिंद कैनाल के दोराहा सब-डिविजन के तहत आने वाली सरहिंद कैनाल और बनी हुई ब्रांचों पर मछली पकड़ने के लिए ऑक्शन होता है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हेड वर्क्स डिवीजन एस.एन. रोपड़ को बोली को मंजूरी देने का अधिकार है, सफल बोली लगाने वाले से बोली की रकम मौके पर ही जमा करवाई जाएगी, ऐसा न करने पर बोली कैंसिल मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि बोली ऊपर बताई गई रीच के अनुसार होगी और सफल बोली लगाने वाले को सिर्फ उसी रीच से मछली पकड़ने का अधिकार होगा, जिस रीच पर उसने अपनी सफल बोली लगाई है। उन्होंने बताया कि जुलाई और अगस्त महीने में मछली पकड़ना मना है। बोली लगाने वाला मछली पकड़ने के लिए किसी भी तरह की जहरीली चीज या बिजली का करंट इस्तेमाल नहीं करेगा। बोली लगाने वाला मछली पकड़ते समय नहरों/शाखाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा और न ही वह मना की गई जगहों पर मछली पकड़ेगा। अगर बोली लगाने का दिन छुट्टी का दिन है, तो बोली अगले वर्किंग डे पर होगी। इसके अलावा, बोली लगाने वालों को अपना ओरिजिनल रेजिडेंशियल प्रूफ और उसकी एक फोटोकॉपी लानी होगी।
