बाबा की नगरी में नववर्ष पूर्व संध्या उमड़ा श्रद्धालुओं का हजूम मंदिर सुरक्षा में 150 सुरक्षाकर्मी तैनात।
Views: 1008
दैनिक जीत समाचार बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
उत्तरी भारत के विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा।बुधवार को ही श्रद्धालु बाबा की नगरी में पहुंचना शुरू हो गए हैं। बाबा के भक्त नया वर्ष शुरू होने से पहले बाबा की नगरी में पहुंचकर गुफा दर्शन करते हैं तथा बाबा जी का आशीर्वाद लेकर जाते हैं आगामी वर्ष मंगलमय हो सके।बुधवार को भी बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी क़तारें लगी हुई थी श्रद्धालु बाबा जी का उद्घोष के साथ गुफा दर्शन कर रहे थे।श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से 5 सेक्टर में बांट रखा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात है। पुलिस कर्मी हर आने जाने बालों पर कड़ी नजर रख रहैं हैं।पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सीसी टीवी कैमरा भी मंदिर सुरक्षा में स्थापित किए गए हैं बुधवार को लगभग 15 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन कर बाबा जी का आशीर्वाद लिया है हिमाचल के साथ अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु गुफा दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं रात को मंदिर परिसर में भजन कीर्तन करते हैं उसके बाद रात को 12:00 गुफा दर्शन करके बाबा का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। नव वर्ष संध्या से पूर्व बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध 24 घंटे खुला रहेगा इसी के साथ श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी रात भर चालू रहेगा ताकि श्रद्धालु गुफा दर्शनों के बाद लंगर प्रसाद ग्रहण कर सके।
श्री बाबा बालक नाथ मंदिर सुरक्षा की दृष्टि से 5 सेक्टर में बांटा गया है 150 पुलिसकर्मी सुरक्षा संभाल रहे हैं मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा साथ में लंगर करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।लगभग 15 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन करके बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
