रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज, लुधियाना में 7 दिवसीय एवं रात्रि NSS शिविर का उद्घाटन

0

Views: 7

दैनिक जीत समाचार लुधियाना, 03 जनवरी (यादवदर)

रामगढ़िया गर्ल्स कॉलेज, मिलर गंज, लुधियाना की NSS इकाई द्वारा 7 दिवसीय एवं रात्रि NSS शिविर का उद्घाटन 2 जनवरी 2026 युवा सशक्तिकरण, करियर मार्गदर्शन तथा उभरती तकनीकों के जिम्मेदार उपयोग पर विशेष जोर के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में  रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल के प्रधान स.रणजोध सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में तथा  प्रिंसिपल डॉ. अजीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति रही। NSS स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अतिथियों का हरित स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ NSS स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत शबद गायन से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को सकारात्मक एवं शांतिपूर्ण बना दिया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स.रणजोध सिंह जी ने अनुशासन, नैतिक मूल्यों तथा सेवा भावना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “NSS विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब शिक्षा को सेवा से जोड़ा जाता है, तो ऐसे सशक्त नागरिक तैयार होते हैं जो समाज और राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान देते हैं।” उद्घाटन कार्यक्रम में करियर मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें श्री अनुज किशोर दत्ता, करियर काउंसलर, जिला रोजगार एवं उद्यम ब्यूरो, लुधियाना (पंजाब सरकार) तथा श्री लवनीश शर्मा, यंग प्रोफेशनल, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। दोनों वक्ताओं ने करियर योजना, रोजगार के अवसरों, कौशल विकास एवं सही निर्णय लेने के महत्व पर उपयोगी जानकारी साझा की। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण प्रो. पलविंदर कौर द्वारा दिया गया कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence – AI) पर ज्ञानवर्धक प्रस्तुतीकरण रहा, जिसमें उन्होंने शिक्षा, करियर एवं दैनिक जीवन में AI की बढ़ती भूमिका से विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा इसके नैतिक एवं जिम्मेदार उपयोग पर बल दिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. अजीत कौर ने NSS की शैक्षिक एवं सामाजिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा, “NSS मंच विद्यार्थियों को केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व, आत्मविश्वास और जागरूकता विकसित करता है। करियर काउंसलिंग और AI जागरूकता जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को समाज सेवा के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करती हैं।” कार्यक्रम के दौरान NSS इकाई के दृष्टिकोण, उद्देश्यों और गतिविधियों पर आधारित एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जो NSS के आदर्श वाक्य ‘नॉट मी, बट यू’ की भावना को दर्शाता है। यह सप्ताह-भर चलने वाला शिविर विकसित भारत के विजन के अनुरूप जागरूकता कार्यक्रमों, सामुदायिक सेवा गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास सत्रों एवं विभिन्न सामाजिक पहलों पर केंद्रित रहेगा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जो सेवा, सीख और नेतृत्व को समर्पित एक प्रेरणादायक सप्ताह की सशक्त शुरुआत का प्रतीक बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *