एससी आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान से मिले डॉ. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण फाउंडेशन के पदाधिकारी ने मुलाकात की
Views: 248
दैनिक जीत समाचार ऊना 05 जनवरी (सतीश शर्मा)
हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान से आज(सोमवार) को रामपुर में उनके कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष दुर्गा दास हीरा ने अनुसूचित जाति समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आयोग दलित समाज के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और उठाए गए सभी मुद्दों पर गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में अनुसूचित जाति की लड़की की मौत के मामले में कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है तथा मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू इस मामले को लेकर स्वयं चिंतित हैं और उन्होंने टेलीफोन के माध्यम से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।श्री धीमान ने एक अन्य मुद्दे पर जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में जिन लेक्चरर्स की प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति हुई है, उनमें अनुसूचित जाति वर्ग का कोई भी लेक्चरर पदोन्नत नहीं हुआ है। इस मामले को भी सरकार एवं संबंधित विभाग के समक्ष जांच हेतु उठाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को उसका अधिकार मिलना चाहिए, यह उसका संवैधानिक हक है।