लुधियाना ब्यूरो: नए साल में शहर को मिला ₹1350 करोड़ का ‘रिटेल गिफ्ट’, साउथ सिटी बनेगा मॉडर्न पंजाब का चेहरा

0

Views: 22

लुधियाना, 5 जनवरी: (यादविंदर)

साउथ सिटी के कैनाल रोड पर पंजाब के सबसे बड़े कमर्शियल लैंडमार्क की नींव रखने की तैयारी पूरी हो चुकी है। ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GLADA) ने वर्धमान अमरंते (ओसवाल ग्रुप) के बहुप्रतीक्षित मेगा-प्रोजेक्ट को औपचारिक रूप से लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी कर दिया है। दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में मिली इस हरी झंडी के बाद, यह प्रोजेक्ट अब 2026 के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपमेंट के रूप में उभरा है।

ग्लोबल स्टैंडर्ड पर आधारित होगा ‘द ओसवाल मेगा मॉल’

यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि एक ऐसा डेस्टिनेशन होगा जहाँ बिजनेस, लग्जरी और एनवायरनमेंट का मेल दिखेगा। ₹1350 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट की खास बात इसका IGBC गोल्ड-रेटेड होना है, जो इसे लुधियाना की सबसे ईको-फ्रेंडली व्यावसायिक इमारतों में शुमार करेगा।

क्या होगा खास इस प्रोजेक्ट में?

लुधियाना में ‘वेस्टिन’ की एंट्री: दुनिया भर में अपनी लग्जरी के लिए मशहूर ‘वेस्टिन होटल’ अब लुधियाना के लोगों की मेजबानी करेगा। 200 कमरों वाला यह होटल पंजाब का नया स्टेटस सिंबल बनेगा।

हाई-स्ट्रीट रिटेल: यहाँ देश-विदेश के प्रीमियम ब्रांड्स के आउटलेट्स होंगे, जिससे लुधियाना के लोगों को खरीदारी के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ का रुख नहीं करना पड़ेगा।

आधुनिक वर्कस्पेस: कॉर्पोरेट घरानों के लिए यहाँ ‘स्मार्ट ऑफिस’ की सुविधा दी जाएगी, जो शहर के स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देगी।
प्रशासनिक मुहर और भविष्य की राह GLADA द्वारा CLU (चेंज ऑफ लैंड यूज) और लेआउट प्लान को मंजूरी मिलने के बाद अब जमीनी स्तर पर काम शुरू होने का रास्ता साफ है। कैनाल रोड का यह स्ट्रेच, जो पहले से ही रिहायशी इलाकों के लिए मशहूर है, अब उत्तर भारत के एक प्रमुख ‘कमर्शियल कॉरिडोर’ के रूप में विकसित होगा। इस विकास से न केवल लुधियाना के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी बड़ा उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *