वर्ष 2026-27 के प्रस्तावित बजट और 45.50 लाख रुपये के कार्यों को भी दी मंजूरी

0

Views: 2

अजय शर्मा ने की एपीएमसी की बैठक की अध्यक्षता

हमीरपुर, 17 जनवरी (सतीश शर्मा )

कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें एपीएमसी हमीरपुर द्वारा माह अगस्त, 2025 से दिसम्बर, 2025 तक पांच माह में प्राप्त 90,01,965 रुपये की आय और 58,36,144 रुपये के व्यय का अनुमोदन किया गया।
बैठक में वर्ष 2025-26 का पुनर्विनियोजित बजट और वर्ष 2026-27 के लिए प्रस्तावित कुल आय 2,37,39,000 रुपये और 2,36,96,000 रुपये के व्यय का बजट पारित किया गया। सदन ने मंडी समिति द्वारा माह अगस्त, 2025 से लेकर माह दिसंबर, 2025 तक हिमाचल प्रदेश कृषि एवं औद्यानिकीय उपज विपणन (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 2005 के अनुसार करियाना, दूध और इमारती लकड़ी इत्यादि का अवैध रूप से व्यापार करने वाले लगभग 19 व्यापारियों का पंजीकरण किया गया था, का अनुमोदन किया। अधिनियम, 2005 के अंतर्गत अब इन पंजीकृत व्यापारियों को अपने व्यापार का एक प्रतिशत की दर से मंडी शुल्क का भुगतान एपीएमसी को करना होगा जिससे इसकी आय में वृद्धि होगी। जिला हमीरपुर में अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इसके साथ मंडी समिति द्वारा दोषी लाइसेंसधारकों के व्यापार का निर्धारण किया गया था जिसमें वसूल की गई राशि 3,92,622 रुपये का अनुमोदन किया गया तथा सदन ने सभी व्यापारियों के व्यापार का निर्धारण करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया ताकि दोषी व्यापारियों का पता चल सके।
बैठक में वर्ष 2026-27 में एपीएमसी हमीरपुर के अंतर्गत मंडियों में किसानों व बागवानों की सुविधा हेतु 45,50,000 रुपये के निर्माण एवं विकासात्मक कार्य प्रस्तावित किये गये। विकासात्मक कार्यों में सब्जी मंडी हमीरपुर में किसान भवन, पुराने भवन की मरम्मत एवं रखरखाव, बूथों का निर्माण इत्यादि शामिल है। बैठक में मंडी समिति की आय में बढ़ोतरी के लिए मुख्य सब्जी मण्डी हमीरपुर के पीछे समतल की गई भूमि पर गाड़ियां पार्क करने वालों से मासिक, दैनिक व घंटे के हिसाब से पार्किंग फीस वसूल करने और हमीरपुर की मुख्य सब्जी मंडी तथा पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए अलग से उच्च मूल्य निर्धारित करके तथा दूध के दाम में भी भारी बढ़ोतरी करके किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है।
बैठक में एपीएमसी के सदस्य नीलम कुमार, विजय बन्याल, रमेश चंद पराशर, सुनील कुमार, केवल कृष्ण शर्मा, दीप चंद, सरकारी सदस्यों के रूप में उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक देवेंद्र पाल, कृषि विकास अधिकारी वनीत कुमार, एपीएमसी की सचिव अरुणा शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *