पंजाब में पूरी तरह से फेल हो चुकी कानून-व्यवस्था के बारे में एक ज्ञापन सौंपा।BJP
Views: 45
पंजाब 18 जनवरी, 2026 ( शर्मा)
BJP पंजाब के एक अहम डेलीगेशन ने पंजाब के माननीय गवर्नर श्री गुलाब चंद कटारिया जी से मुलाकात की और AAP सरकार द्वारा मीडिया की आज़ादी पर लगातार हमलों, पत्रकारों को धमकियों और सच की आवाज़ को दबाने की कोशिशों और पंजाब में रोज़ाना की घटनाओं, लूटपाट, हत्याओं और बढ़ते गैंगस्टर राज के कारण पूरी तरह से फेल हो चुकी कानून-व्यवस्था के बारे में एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर, BJP स्टेट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुभाष शर्मा जी, BJP स्टेट वाइस प्रेसिडेंट स. केवल सिंह ढिल्लों जी, स्टेट जनरल सेक्रेटरी स. जगमोहन सिंह राजू जी, BJP स्टेट वाइस प्रेसिडेंट स. फतेहजंग सिंह बाजवा, BJP स्टेट सेक्रेटरी श्री संजीव खन्ना, कोषाध्यक्ष स. सुखविंदर सिंह गोल्डी, स्टेट सेल BJP इंचार्ज श्री रंजम कमरा जी, BJP पंजाब की स्पोक्सपर्सन श्रीमती जैस्मीन संधावालिया, BJP मीडिया सेल हेड श्री विनीत जोशी, पंजाब के सीनियर BJP लीडर स. रणजीत सिंह गिल मौजूद थे।
