चीमा चौक के पास डाइंग में नगर निगम और पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने की जॉइंट चेकिंग,पानी बायपास करते पकड़ा
लुधियाना(कमल)आज इलाके निवासियों की तरफ से मिली कंप्लेंट के आधार पर चीमा चौक के पास एक डाइंग में नगर निगम और पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (पी.पी.सी.बी.) की टीमों ने जॉइंट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डाइंग में पानी बायपास करते पकड़ा गया। इसके बाद डाइंग में हड़कंप मच गया। वहीं, अभी दोनों ही टीमें जांच कर रही हैं कि कब से पानी बायपास किया जा रहा था। जिस पर सभी को आश्चर्य कर दिया कि शहर के अंदर कैसे हो रहा था इतने लम्बे समय से। अब दोनों विभाग विभिन्न विभिन्न पहलू से इस की जाँच कर रहे है।इस वारे पुरी जाँच कर के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।