Loading

दैनिक जीत समाचार की रिपोर्ट

शिमला 22 मार्च

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में जिन अधिकारियों के नाम आएंगे, वे सभी नामजद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के एक अधिकारी की जान गई है। ऐसे में वह सदन को आश्वस्त करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इसके बाद जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा विधायक रणधीर शर्मा की तरफ से उठाए गए मामले का उत्तर देते हुए कहा कि इसमें एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर को परिजनों के बयान के आधार पर ही दर्ज किया गया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दौरान कहा कि जिस विषय को भाजपा विधायक ने उठाया है, वह प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नहीं आता। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लिखित में सूचना देता है, उसके अनुसार एफआईआर दर्ज की जाती है।अगर किसी को एड करना या डिलीट करना हो तो उसके लिए अलग प्रक्रिया अपनाई जाती है।

उन्होंने कहा कि एफआईआर में एक भी शब्द ऊपर या नीचे नहीं किया गया है। ऐसे में विपक्ष बेवजह मामले को लेकर सनसनी फैला रहा है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने इससे पहले विषय को उठाते हुए फिर से सीबीआई जांच की मांग को उठाया। उन्होंने इस दौरान मंडी में सामने आई गोलीबारी की घटना को भी उठाया तथा कहा कि ढाबे में घटित इस घटना में 1 व्यक्ति घायल भी हुआ है। उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की तरफ से जुड़े विषय को भी उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *