![]()
हमीरपुर 23 मार्च(सतीश शर्मा विशेष संवाददाता की रिपोर्ट)
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं द्वारा 36 लाख 44 हजार 434 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया है। जिसमें से 23 लाख 45 हजार 984 रुपए का चढ़ावा और 12 लाख 98 हजार 450 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं द्वारा विदेशी मुद्रा के रूप में सोना 14 ग्राम 590 मिलीग्राम, चांदी 150 ग्राम 370 मिलीग्राम, इंग्लैंड पौंड 270, यूएसए डालर 67, यूरो 5, कनाडा डॉलर 7081, यूएई 325, कतर रियाल 3 सहित अन्य विदेशी मुद्रा बाबा पौणाहारी जी के चरणों में चढ़ाई गई। मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा 36 लाख 44 हजार 434 रुपए चढ़ाए गए है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं द्वारा विदेशी मुद्रा भी चढ़ाई है।
