![]()
दैनिक जीत समाचार 04 अप्रैल (चीफ ब्यूरो )
हिमाचल और पंजाब के संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं और आगे भी रहेंगे। चाहे कोई भी विवाद हो, दोनों राज्य भाई-भाई की तरह रहेंगे। हिमाचल के साथ हमारा पानी का या किसी भी किस्म का कोई झगड़ा नहीं है। हम मिलजुल कर रहते हैं। गुरुद्वारा साहिब और मंदिरों में जाकर यही कामना करता हूं कि यह भाईचारा ऐसे ही बना रहे। शुक्रवार को श्री नयना देवी जी शक्तिपीठ में धर्मपत्नी के साथ माथा टेकने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूजा की। उसके बाद उन्होंने हवन कुंड में आहुति डाली। पुजारियों ने स्मृति चिह्न और माता की चुनरी देकर सम्मानित किया।
