Loading

बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाते हैं। हमीरपुर जिला के बड़सर में महंत रूप शर्मा को कौन नहीं जानता घर-घर में उनके चाहने वाले हैं। उन्होंने अपना सारा जीवन लोगों को समर्पित कर रखा है। हरसौर में उनका आश्रम है तथा उन्होंने लाखों रुपए खर्च कर मंदिर का निर्माण भी करवाया है जिसमें हर साल भंडारे तथा जागरण का आयोजन करवाया जाता है। हजारों की संख्या में लोग इन कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं। आज खाटू श्याम जगन्नाथ की शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भागलिया। शोभा यात्रा मंदिर से शुरू हुई तथा हरसौर,कसबाड,थाना ब्राह्मणा, ब्रोकली,बड़सर, मैहरे से खजजियां,गारली, ठेडू, सहित विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी व वापिस मंदिर पहुंची। इस शोभा यात्रा में भाजपा के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल उनकी धर्मपत्नी उषा लखनपाल सहित हजारों क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। विभिन्न झांकियां भी निकल गई। इस मौके पर जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भागलिया। महंत रूप शर्मा ने लोगों से कार्यक्रम के लिए सहयोग करने के लिए आभार भी प्रकट किया। रूपा शर्मा द्वारा समाज सेवा के भी विभिन्न कार्य आयोजित किए जाते हैं। जागरण में झांकियां भी निकली गई। शानदार आयोजन के लिए रूपा शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *