बड़सर में भारतीय जनता पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस
Views: 8
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू
हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में बड़सर मंडल के विभिन्न संगठन पदाधिकारी तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थितरहे। इस कार्यक्रम में बड़सर मंडल के अध्यक्ष संजीव शर्मा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री, भाजपा शहरी इकाईबडसर के अध्यक्ष राजकुमार विज प्रदीप गर्ग, भाजपा के मंडल महासचिव दिनेश शर्मा, मिंटू राजपूत सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक लखनपाल इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को उठाने की बात कही उन्होंने बताया कि न्यूनतम किराया वृद्धि जो₹10 की गई है सरकार का एक गलत निर्णय है जनहित में इस निर्णय को वापस लिया जाना चाहिए। मेरे से बड़सर का जो कराया ₹2 लगता था अब लोगों को₹10 अदा करने होंगे इसका कॉलेज के बच्चों को सबसे अधिक नुकसान होगा जो बच्चे मैहरे से बड़सर कॉलेज जाते हैं उन्हें हर महीने 500 से अधिक रुपए का अतिरिक्त भार उठाना पड़ेगा सरकार का निर्णय जन विरोधी है।
