Loading

दैनिक जीत समाचार की रिपोर्ट

चिट्टे के साथ पकड़ी कांस्टेबल अमनदीप कौर के मामले में रोज नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बता दें कि जब 2 अप्रैल को अमनदीप कौर की गिरफ्तारी हुई थी तो उसने बड़े अधिकारियों से बात करवाने की बात कही थी और अब भी अमनदीप कौर हिरासत में पुलिस के सामने गिडगिड़ा रही है कि उसकी बात उच्च पुलिस अधिकारियों से करवाई जाए। वहीं बीते दिन पुलिस ने अमनदीप कौर की कोठी पर भी दबिश दी है, जोकि काफी लग्जरी बताई जा रही है। हालांकि पुलिस टीम को अमनदीप की कोठी से कुछ ऐसा सामान बरामद नहीं हुआ है। लेकिन कोठी के अंदर काफी मंहगे परफ्यूम, बैड व अन्य सामान मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने अमनदीप कौर का आज 2 दिन का और रिमांड हासिल किया है, जिसके बाद उससे और गहनता से पूछताछ की जाएगी, और कई खुलासे होने की संभावना है। वहीं अमनदीप कौर की पूरी प्रापर्टी की जांच की जा रही है कि आखिर इतना पैसा उसके पास कहां से आया। <br>वहीं खबर मिली है कि अमनदीप कौर ने लव मैरिज के बाद अपने पति पर भी एफआई.आर. दर्ज करवा रखी है। अमनदीप कौर को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां पर उसे 2 दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *