![]()
बिलासपुर तथा हमीरपुर प्रशासन के बीच नहीं तालमेल

दियोटसिद्ध। सतीश शर्मा विट्टू।
उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलो के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं मंदिर को दिन-रात खुला रखा जा रहा है लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए व्यवस्था नहीं बनाई गई है। हजारों की भीड़ मंदिर पहुंच रही है शनिवार रविवार तथा सोमवार को दिनभर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। बिलासपुर जिला के शाहतलाई रंगड बादशाह बंगा कनाडा का चाला आज सुबह शाहतलाई से चला। पुलिस प्रशासन के सारे प्रबंध धराशाई हो गए। बाजार में श्रद्धालु जाम में आधा घंटा तक फंसे रहे। आधे घंटे के बाद शाहतलाई बाजार से श्रद्धालु जाम से निकल पाए। बाबा के झंडों के साथ श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने के लिए श्रद्धालुओं ने ही रससे लगाकर व्यवस्था की थी लेकिन पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले में भीड़ को नियंत्रित करने में सफल नहीं हो पाया। दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही।
बाबा बालक नाथ मंदिर के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम उन्होंने बताया कि
बाबा बालक नाथ मंदिर के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम भी मंदिर में व्यवस्थाओं को देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर तथा रहने की भी व्यवस्था करवाई गई है।
शाह तलाई बाजार में जाम का जिममा बिलासपुर प्रशासन तथा बिलासपुर पुलिस का है।
कई श्रद्धालुओं से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेला के दौरान व्यवस्थाओं की पोल इस प्रकार के आयोजनों पर खुलता है जब लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। दोनों जिलों का प्रशासन मिलकर व्यवस्था करें तो इस प्रकार की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है।
