![]()
सलौणी। सतीश शर्मा विट्टू।
दीपावली के अवसर पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सलोनी कस्बा में इलेक्ट्रॉनिक समान की दुकान जलकर राख हो गई। दीपावली के दिन लोग दीपावली के बाजार की रौनक के बाद अपने घरों को जा रहे थे की सलोनी में बड़ा हादसा पेश आया है इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान जलकर राख हो गई। जैसे ही इस दुकान में आग की लपटें लोगों ने देखी तो उसे बचाने के लिए पूरा प्रयास किया परंतु आज पर काबू नहीं पाया जा सका। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची परंतु दुकान में समान को बचाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही लोगों ने आंख की लपटें देखी तो दुकान को बचाने का प्रयास किया परंतु बचाया नहीं जा सका सारा सामान जलकर राख हो गया। संजय चौहान ने बताया कि 9:00 बजे तक वे बाजार में थे लेकिन 15 मिनट बाद उन्हें सूचना मिली कि बाजार में आग लग गई है जब तक लोग पहुंचे दुकान जलकर राख हो गई।