![]()
स्कूटी पर अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने जा रहे एक तस्कर को थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने काबू किया है। आरोपी की पहचान विशाल, निवासी दीप नगर, के रूप में हुई है। जांच अधिकारी मेवा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। आरोपी मनजीत नगर के निकट स्कूटी पर शराब की सप्लाई करने जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को 2 पेटी अवैध शराब सहित काबू किया। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

