![]()
जाहू 11 दिसंबर।सतीश शर्मा
पंजाब नेशनल बैंक की जाहू ब्रांच के रेनोवेट किए गए कैंपस का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। बैंक के शिमला जोन के जनरल मैनेजर राजेश कुमार ने इसका उद्घाटन किया।इस मौके पर जनरल मैनेजर ने बैंक के कस्टमर्स से बातचीत भी की और अलग-अलग स्कीम्स के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने लोगों से पंजाब नेशनल बैंक की अलग-अलग लोन स्कीम्स का फायदा उठाने की अपील भी की।
इससे पहले ब्रांच मैनेजर अनीश शर्मा ने चीफ गेस्ट, दूसरे सीनियर अधिकारियों और सभी कस्टमर्स का स्वागत किया और जाहू ब्रांच की अचीवमेंट्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी।इस प्रोग्राम में बैंक के सर्कल ऑफिस हमीरपुर के हेड नीरज कुमार आनंद, रिटायर्ड डिप्टी जनरल मैनेजर डीआर कालिया, डिस्ट्रिक्ट लीडिंग मैनेजर धर्मेंद्र स्याल, चीफ मैनेजर गोपाल तिवारी, दूसरे सीनियर अधिकारी, लोकल पंचायत के पूर्व प्रेसिडेंट चमन लाल और बैंक के कस्टमर्स भी मौजूद थे।
