![]()
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
आज 10.12.2025 को एक शिकायत पत्र एक महिला ने बिझडी थाना में शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि उसका दामाद मदन लाल व भानजी इसे गन्दे-2 मैसेज करते हैं व जान से मारने की धमकियां देते हैं व कहते हैं कि जो कुछ करना है कर लो । जिस पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत थाना किया गया जिस पर मु0न0 172/25 दिनांक 10.12.2025 जुर्मजेर धारा 351(2), 79, 3(5) BNS में पंजीकृत किया गया है । जिसकी investigation नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।