देश

जीत समाचार रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश,
हिमाचल में चिट्टे का कारोबार जोर शोर से चल रहा है इसका कारण कौन.. परमजीत ढटवालिया
हिमाचल में किस नेता ने अपने क्षेत्र से पक्ष या विपक्ष में बैठे लिखित शिकायत आज तक पुलिस को दी है कि हिमाचल पुलिस इन चिट्टा कारोबारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करे। ढटवालिया ने बताया कि ऐंटी करप्शन बड़सर ने इससे पहले कई मुद्दे शराब,खैर,चील,पंचायत,लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति बिभाग आदि उठाये और उनमें काफी सुधार भी हुआ।अगर सभी नेता ऐसे मुद्दे उठाते तो आज काफी सुधार होता।जिला हमीरपुर से बड़े बड़े नेता है और रह भी चुके है फिर भी इनके क्षेत्र मैं नशा पूरे जोरों पर है कई घर बर्बाद हो गये लेक़िन इन नेताओं को सब जानते हुए भी शिकायत करने में परेशानी क्यों है।कुछ नशों के ब्यापारी तो समाजसेबी बन घूम रहे हैं।लेकिन मजाल है कि कभी पुलिस में सब जानते हुए भी शिकायत कर सकें।और उधर एड्स के मरीज भी बहुत बढ़ रहे हैं क्या ये नेता सिर्फ बड़े बड़े भाषण देने तक ही सीमित है।क्या देश का भविष्य ऐसे ही बर्बाद होता रहेगा।क्या जनता सिर्फ वोट तक ही सीमित है वोट लेने के बाद इन नेताओं का जनता से कोई लेना देना नहीं होता है।
निबेदक
परमजीत ढटवालिया