Loading

मंडी। सतीश शर्मा विट्टू।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार 1200 करोड़ रुपये अदा नहीं कर रही है। ठेकेदार पेमेंट मांग रहे हैं, लेकिन पेमेंट तो तब देंगे जब केंद्र सरकार अदा करेगी मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह एक संतुष्ट व्यक्ति हैं, लेकिन कोई उन्हें मिटाने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें मिटाने की कोशिश की करेगा उसे भी मिटना होगा। मंडी की रैली के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का भाषण लाजवाब रहा लोगों ने जमकर तालियां बजाई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उनके भाषण के आगे लड़खड़ाते नजर आए। मुकेश अग्निहोत्री ने साबित कर दिया है कि पत्रकार से जब कोई व्यक्ति उपमुख्यमंत्री अथवा मंत्री बनता है तो उसका रोब निराला ही होता है।
इस पूरे कार्यक्रम में होली लॉज भी इस कार्यक्रम से दूर ही रहा भले ही दूरी के कोई भी कारण रहे हो।
बल्क ड्रग पार्क का जिक्र करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2200 करोड रुपए का प्रोजेक्ट कछुआ चाल से चला हुआ है इसे 2 साल में पूरा करना ही होगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा जिसको जो देना है दे दो। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमसे हिसाब मांग रहे हैं। गारंटीयों का पूरा होने का हिसाब हमने 6 गारंटी पूरी करते हैं 4 गारंटियों को 2 साल में पूरी करेंगे। अगली सरकार फिर कांग्रेस की प्रदेश में बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *