![]()
बिगड़ी/ हमीरपुर। जीत समाचार हिमाचल।
देवभूमि हिमाचल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिझडी की छात्रा मन्नत कुमारी का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए किया गया है दिल्ली में आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में मन्नत ने भाग लिया है 14 दिसंबर को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार लेने के बाद मन्नत हिमाचल लौटेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य दविंदर कुमार ने शानदार उपलब्धि के लिए मन्नत कुमारी तथा उसके परिवार तथा स्कूल के अध्यापकों को बधाई दी है। प्रदेश में मन्नत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।