मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के मालरोड स्थित पर्यटक सूचना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवभूमि में आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। रिज और मालरोड पर पर्यटकों से बातचीत की और आईजीएमसी में चिकित्सकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।