केंद्र द्वारा ₹601.92 करोड़ की मदद आपदा पीड़ित हिमाचल के ज़ख्मों पर मरहम: अनुराग सिंह ठाकुर

0

Views: 157

मोदी सरकार ने सदा रखा हिमाचल के हितों का ध्यान: अनुराग सिंह ठाकुर

27 दिसम्बर 2025, हमीरपुर:सतीश शर्मा विट्टू।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के लिए 601.92 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता, आपदा के बाद राहत एवं पुनर्निर्माण के लिए मंजूर किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया है।अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सदा ही हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल के हितों का विशेष ध्यान रखा है। केंद्र की मोदी सरकार ने फिर एक बार संवेदनशीलता दिखाते हुए आपदा प्रभावित हिमाचल के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) के अंतर्गत देवभूमि हिमाचल को 601.92 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का अभिनंदनीय कार्य किया है। प्राकृतिक आपदाओं बाढ़, बादल फटने व भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल की यह सहायता देवभूमि के ज़ख्मों पर मरहम समान है। हिमाचल प्रदेश की इस बड़ी सहायता व सहृदयता के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “हिमाचल प्रदेश में पिछले 2-3 वर्षों के दौरान आई भीषण बाढ़, अचानक आने वाले फ्लैश फ़्लड्स और क्लाउड बर्स्ट की घटनाओं के कारण प्रदेश की प्राकृतिक संपदा, ग्रामीण ढांचे तथा जल स्त्रोतों के तटीयकरण को भारी नुकसान पहुँचाया है। प्रदेश में अवैध खनन माफिया और टिंबर माफिया के सक्रिय होने से नदियों और जलधाराओं का स्वरूप प्रभावित हुआ, जिससे भारी वर्षा के समय पानी का दबाव कई गुना बढ़ा और विनाशकारी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई। केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश को अब तक तटीयकरण कार्यों के लिए कुल ₹8625 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। यह राशि न केवल मौजूदा संरचनाओं के पुनर्निर्माण बल्कि नई चैनलाइजेशन परियोजनाओं के लिए भी उपलब्ध करवाई गई है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *