हिमाचल: राज्यसभा चुनाव की दहलीज पर सियासी हलचल तेज, कांग्रेस को भीतरघात का डर; प्रतिभा सिंह का नाम चर्चा में
Views: 5
शिमला। सतीश शर्मा विट्टू
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जून माह में भाजपा सांसद इंदु गोस्वामी का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है, जिसके साथ ही राज्यसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पिछली बार एक वोट की चूक ने प्रदेश की राजनीति की दिशा बदल दी थी, जब सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस के हाथ से राज्यसभा सीट निकल गई थी।फिलहाल हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की तीनों सीटें भाजपा के पास हैं। इंदु गोस्वामी का कार्यकाल पूरा होने के बाद एक सीट के लिए नया चुनाव होगा। मौजूदा विधानसभा गणित के अनुसार कांग्रेस के पास 40 विधायक, जबकि भाजपा के पास 28 विधायक हैं। इन्हीं विधायकों के मतों से नया राज्यसभा सांसद चुना जाएगा।संख्याबल के लिहाज से कांग्रेस की स्थिति मजबूत मानी जा रही है, लेकिन पिछली बार हुई क्रॉस वोटिंग की घटना ने पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है। इसी वजह से कांग्रेस इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरतने के मूड में है और भीतरघात की आशंका को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
उधर, संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम भी दावेदारों में शामिल बताया जा रहा है। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक किसी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
कुल मिलाकर, राज्यसभा चुनाव को लेकर हिमाचल की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है, जहां हर वोट और हर रणनीति की अहमियत पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है।
