लोकहित सनातन धर्मसभा मैहरे के संयोजक सुनील कुमार महंतू स्वर्गीय दुनी चंद के बेटे का मंदिर को संवारने में महत्वपूर्ण योगदान
Views: 10
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
लोकहित सनातन धर्म सभा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। विश्व संस्था के लिए स्वर्गीय दुनी चंद ने रखी थी 1970 के दशक में उसके उपरांत धीरे-धीरे इस स्थान का विकास हुआ तथा वर्तमान में यहां संस्था द्वारा आदि जगदीश्वर मंदिर सराय संतोषी माता मंदिर, शिव मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर, शनि देव मंदिर, नवग्रह मंदिर विश्वकर्मा मंदिर तथा बजरंगबली हनुमान की मूर्तियां स्थापित की गई है। प्रांगण में ऩदी तथा आधुनिक धुंआ बनाया गया है। मंदिर में रसोई भवन का निर्माण भी करवाया गया है। मंदिर के विकास में इस परिवार के साथ मंदिर कमेटी का योगदान भी महत्वपूर्ण है जिसमें प्रधान सतीश सोनी तथा उनकी टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मंदिर के चौमुखी विकास के लिए भव्य योजना बनाई गई है जिसे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। समाज सेवा को समर्पित सुनील कुमार की मेहनत का फल है कि आज संस्था के साथ युवा पीढ़ी के साथ पुराने लोग भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। प्रधान सतीश सोनी तथा उनकी टीम भी मंदिर विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।महंतु सुनील शर्मा तथा उनके माता बहन भाई भानजा तथा परिवार के लोगों के साथ संस्था से सैकड़ो लोग जुड़कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। संस्था द्वारा विभिन्न भंडारे तथा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संस्था की ओर से नव वर्ष की तथा लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।