हमीरपुर में आवासीय सुविधाओं के विस्तार की तैयारी: हिमूडा उपाध्यक्ष और निदेशक मंडल ने किया द्रुही और भोटा क्षेत्र का निरीक्षण

0

Views: 124

हमीरपुर, 8, जनवरी 2026 सतीश शर्मा विट्टू।
हिमाचल प्रदेश शहरी विकास एवं आवास बोर्ड (हिमूडा) द्वारा जिला हमीरपुर में आवासीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और लोगों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आज हिमूडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा और निदेशक इंजीनियर राजेश बन्याल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय टीम ने हमीरपुर के द्रुही और भोटा क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। द्रुही कॉलोनी में अतिरिक्त भूमि की मांग पर चर्चा निरीक्षण के दौरान टीम सबसे पहले हमीरपुर स्थित हिमूडा कॉलोनी द्रुही पहुंची। यहाँ स्थानीय निवासियों द्वारा अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता को लेकर उठाई जा रही मांगों पर चर्चा की गई। निदेशक इंजीनियर राजेश बन्याल और उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा ने मौके का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलोनी के विस्तार और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाएं।
भोटा के पास नई हिमूडा कॉलोनी की योजनाइसके पश्चात, टीम ने भोटा के समीप नई हिमूडा कॉलोनी स्थापित करने के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान भूमि की उपयुक्तता और भविष्य की संभावनाओं को तलाशा गया। उपाध्यक्ष ने कहा कि हिमूडा का लक्ष्य प्रदेश के लोगों को आधुनिक और किफायती आवासीय सुविधाएं प्रदान करना है और भोटा में प्रस्तावित यह परियोजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
निरीक्षण दल में शामिल प्रमुख सदस्य
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान हिमूडा के बोर्ड सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
* जितेंद्र चंदेल (बोर्ड सदस्य)
* सूर्य प्रकाश (बोर्ड सदस्य)
* सुरिंदर वशिष्ठ (सीईओ, हिमूडा)
* हिमूडा के अधीक्षण अभियंता (SE), अधिशासी अभियंता (XEN) और सहायक अभियंता (SDO)
निदेशक मंडल ने मौके पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन परियोजनाओं की रिपोर्ट जल्द तैयार की जाए ताकि आगामी कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *