बाबा बालक नाथ ट्रस्ट की भी बदलेगी तकदीर ?
Views: 87
गंधर्वा राठौर ने संभाला जिलाधीश हमीरपुर काकार्यभार
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू।
बाबा बालक नाथ ट्रस्ट को आयुक्त न्यास बाबा बालक नाथ के रूप में गंधर्वा राठौर को नियुक्ति मिली है इस नियुक्ति से बाबा बालक नाथ ट्रस्ट में हुए घोटाले तथा घपले हल होने तथा अपराधों पर अंकुश लगने की उम्मीद जागी है। अभी तक नव नियुक्त जिलाधीश ने भले ही हमीरपुर से बाबा बालक नाथ ट्रस्ट का दौरा नहीं किया है लेकिन लोगों को उम्मीद है कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के राज में अनुराधा ठाकुर ने मिसाल पेश की थी बाबा बालक नाथ ट्रस्ट में इस प्रकार जिलाधीश भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। बाबा बालक नाथ ट्रस्ट विभिन्न घोटालों के लिए भी जाना जाता है जहां बाबा बालक नाथ ट्रस्ट की आए जब ट्रस्ट बना था तो 45 लाख से 50 करोड़ का आंकड़ा वार्षिक पर कर चुकी है आने वाले समय में यह आंकड़ा एक अरब को भी क्रॉस कर जाएगा। क्योंकि सोना चांदी विदेशी मुद्रा सहित लोग खूब दान करते हैं परंतु घोटाले को रोकने के लिए भी बड़ी पहल की जरूरत है। बाबा बालक नाथ ट्रस्ट का बजट भी अनुमोदित किया जाएगा। चातुर्मास मिले भी शुरू होंगे।