कलवाल में सरकारी भूमि के प्रस्तावित लीज आवंटन पर आपत्तियां आमंत्रित
Views: 5
जीत समाचार की रिपोर्ट:बड़सर 15 जनवरी।।सतीश शर्मा
तहसील ढटवाल (बिझड़ी) के अंतर्गत दियोटसिद्ध के निकटवर्ती राजस्व मुहाल कलवाल में खसरा नंबर 1342/25 की सरकारी जमीन को बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास को आवंटित करने का प्रस्ताव है, ताकि वहां गोशाला का विस्तार किया जा सके।इस संबंध में एसडीएम बड़सर द्वारा 6 जनवरी को प्रकाशित सूचना के अनुसार उक्त लीज के प्रस्ताव पर स्थानीय निवासियों से 30 दिन के भीतर आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
एसडीएम स्वाति डोगरा ने बताया
कि अगर इस प्रस्ताव के संबंध में किसी स्थानीय व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो वह 30 दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय बड़सर में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि 30 दिन के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
