राजेश धर्माणी 16 से 18 जनवरी तक रहेंगे जिला बिलासपुर के प्रवास पर
Views: 5
जीत समाचार / बिलासपुर, 15 जनवरी: (सुभाष चंदेल)
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 16 से 18 जनवरी तक जिला बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे।यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजेश धर्माणी 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे गांव लंजता, घुमारवीं में सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन करेंगे।उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे गांव मुंडखर, ग्राम पंचायत पपलाह तथा 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे विकास खण्ड घुमारवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुर में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत जन समस्याएं सुनेंगे।

