रोपा राजपूतां में युवक मंडल द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने की शिरकत
Views: 4
बड़सर 18 जनवरी: (सतीश शर्मा)
रविवार को युवक मंडल रोपा राजपूतां द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता में युवाओं का उत्साह, खेल भावना और अनुशासन सराहनीय रहा। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि आपसी भाईचारा और स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा मिलता है। सफल आयोजन के लिए युवक मंडल के सभी सदस्यों को बधाई दी है।
बड़सर में बचत भवन व सामुदायिक भवन पर कब्जा
बड़सर में बरसों पहले बने बचत भवन और सामुदायिक भवन पर कब्जा जमाकर रखा है। बचत भवन पर कई सालों से एसडीएम कार्यालय चलता रहा, लेकिन मिनी सचिवालय बनने के बाद भी यह भवन बंद पड़ा है। सामुदायिक भवन पर भी कब्जा जमाकर रखा है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
प्रशासन से खाली करवाने की जरूरत
बचत भवन और सामुदायिक भवन को प्रशासन से खाली करवाने की जरूरत है, ताकि इनका सही उपयोग किया जा सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके।
क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग ?
“हमने कई बार प्रशासन से इन भवनों को खाली करवाने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इन भवनों को खाली करवाएगा।” – एक स्थानीय निवासी
हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इन भवनों को जल्द से जल्द खाली करवाया जाए
