Billionaires In India: 191 अरबपति… संपत्ति 100 लाख करोड़ के करीब, भारत में बढ़ रही अमीरों की तादाद

Views: 13
जीत समाचार
Billionaires In India: भारत में अरबपतियों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है और महज छह साल में ये 7 से बढ़कर अब 191 हो गई है. इसके साथ ही हाई नेटवर्थ इंडिविजुल (HMWI) के मामले में देश अमेरिका-चीन के बाद तीसरे नंबर पर है.
भारत में अमीरों (Richest Indian’s) की तादाद लगातार बढ़ रही है और अब देश में अरबतियों (Billionaires In India) की संख्या 191 हो गई है. यही नहीं इन सबसे रईसों की कुल संपत्ति की बात करें, तो ये 100 लाख करोड़ रुपये की करीब पहुंच चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल 2024 में देश में 26 नए अरबपति लिस्ट में शामिल हुए हैं. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट (Knight Frank Wealth Report) के मुताबिक, बीते छह साल में भारत में रईसों की तादाद में जोरदार उछाल देखने को मिला है.