भारतीय मार्केट में होगी नए प्लेयर की एंट्री, 25 मार्च को लॉन्च होगा Acer का फोन

Views: 12
जीत समाचार
Acer Smartphone Launch Date: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Acer की रिएंट्री हो रही है. ब्रांड का नया फोन इस महीने यानी मार्च में लॉन्च होगा. ये अभी कन्फर्म नहीं है कि कंपनी एक फोन लॉन्च करेगी या ज्यादा. ब्रांड ने एक टीजर जारी कर स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी दी है. पिछले साल Indkal टेक्नोलॉजी से Acer के साथ फोन लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की थी. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है. हम बात कर रहे हैं Acer की, जो जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती पिछले साल Indkal टेक्नोलॉजी ने Acer के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसके तहत कंपनी भारत में Acer ब्रांडिंग वाले फोन्स मैन्युफैक्चर और बेचने वाली है