![]()
जीत समाचार
हरियाणा पुलिस ने किसान नेताओं जसमीत सिंह और तेजवीर सिंह को नोटिस जारी कर पिछले साल दर्ज एक मामले के संबंध में गुरुवार को SIT के सामने पेश होने का निर्देश दिया है और ऐसा न करने पर कानूनी परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

पंजाब सरकार ने 19 मार्च को अचानक किसानों पर सख्ती रुख अपना लिया. शंभू-खनौरी बार्डर पर एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहे आंदोलन पर पंजाब पुलिस एक्शन में आ गई और किसानों के अड्डों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया. ये एक्शन तब हुआ जब केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और किसान संगठनों के बीच चंडीगढ़ में सातवें दौर की बातचीत हुई. पुलिस के द्वारा लिए गए एक्शन के बाद किसान और ज्यादा भड़क गए.
