Loading

वर्ष 2025-26 के लिए खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया जाएगा
हमीरपुर 21 मार्च (दिनेश कुमार शर्मा )
दोसड़का स्थित कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के कार्यालय एवं मुख्य सब्जी मंडी के भवन के ऊपर विज्ञापन एवं होर्डिंग लगाने के स्थान को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया जाएगा।एपीएमसी की सचिव अरुणा शर्मा ने बताया कि इसकी नीलामी प्रक्रिया 25 मार्च को सुबह साढे 11 बजे एपीएमसी के कार्यालय में पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले यह स्थान मैसर्स विजन एडवरटाइजर कंपनी को दिया गया था, जिसकी अवधि अब पूर्ण हो रही है।
अरुणा शर्मा ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एपीएमसी कार्यालय में आकर इस स्थान का अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने इच्छुक बोलीदाताओं से नीलामी में भाग लेने की अपील की है। नीलामी में सफल बोलीदाता को पूरी राशि का भुगतान मौके पर ही करना होगा। नीलामी की अन्य शर्तें मौके पर ही सुनाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *